Breaking - कितने गैर मुस्लिम देश हैं जहां आने वाले समय में होगा इस्लामिक
Baba Vanga Predictions On Muslim Rule: बुल्गारिया की प्रसिद्ध भविष्यवक्ता बाबा वेंगा ने कई भविष्यवाणियां की थीं, जिनमें से कुछ को सही माना जाता है और कुछ विवादित रही हैं. उन्होंने दावा किया था कि 2043 तक यूरोप पर मुसलमानों का प्रभुत्व होगा, और इस्लाम वहां का प्रमुख धर्म बन जाएगा. बाबा वेंगा को लेकर लोगों की राय बंटी हुई है. उनकी कई भविष्यवाणियां जैसे 11 सितंबर 2001 का वर्ल्ड ट्रेड सेंटर हमला, कथित रूप से सही साबित हुई हैं. हालांकि, वैज्ञानिक दृष्टिकोण से देखा जाए तो उनकी भविष्यवाणियों का कोई ठोस प्रमाण नहीं है.
इस्लामिक संस्कृति को लेकर बहस
जनसांख्यिकीय परिवर्तन के कारण सांस्कृतिक टकराव की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता. कई यूरोपीय देशों में प्रवास और इस्लामिक संस्कृति को लेकर बहस चलती रहती है. लेकिन यह कहना कि 2043 तक यूरोप पूरी तरह इस्लामी राष्ट्रों में बदल जाएगा ये देखने वाली बात होगी. बता दें कि यूरोप में कुल 44 देश शामिल है, जिसमें से अल्बानिया,बोस्निया और हर्जेगोविना,कोसोवो और तुर्किए पहले से ही मुस्लिम बहुल देश है. उसके अलावा 40 ऐसे देश है, जहां ईसाई जनसंख्या ज्यादा है. इन देशों में रूस, जर्मनी, यूके,फ्रांस, इटली, स्पेन, यूक्रेन, पोलैंड और स्वीडन आदि शामिल है.
कौन है बाबा वेंगा?
बाबा वेंगा (1911-1996) एक बुल्गारियाई भविष्यवक्ता थीं, जिन्हें "बाल्कन नास्त्रेदमस" भी कहा जाता है. उन्होंने कई घटनाओं की भविष्यवाणी की थी, जिनमें से कुछ सही साबित हुईं, जबकि कई अप्रमाणित रहीं. बाबा वेंगा ने ये भी भविष्यवाणी की है कि साल 5079 में दुनिया खत्म हो जाएगी और उससे पहले इंसान अमरता की तरफ से बढ़ सकता है.
No comments:
Post a Comment