Breaking - वक्फ बिल के खिलाफ सड़कों पर उतरे मुसलमान, देशभर में हो रहे प्रदर्शन,




Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक को संसद से मंजूरी मिलने के बाद सैकड़ों मुसलमान और कई अल्पसंख्यक संगठन इसके विरोध में उतर आए हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम जमात ने बिल का सपोर्ट किया है.


Waqf Amendment Bill: लोकसभा और राज्यसभा से वक्फ संशोधन बिल के पास होने के बाद देश के कई हिस्सों में मुस्लिम समाज के लोग सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं. कोलकाता, हैदराबाद, मुंबई समेत देश के अलग-अलग स्थानों पर वक्फ बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इस बीच वक्फ एक्ट में बदलाव के खिलाफ शुक्रवार (4 अप्रैल, 2025) को सुप्रीम कोर्ट में पहली याचिका दाखिल की गई. कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद ने वक्फ संशोधन बिल 2025 को चुनौती दी है.


कोलकाता में सड़कों पर उतरा अल्पसंख्यक समुदाय


कोलकाता के पार्क सर्कस क्रॉसिंग पर अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने विरोध प्रदर्शन किया और वक्फ (संशोधन) विधेयक, 2025 को तत्काल वापस लेने की मांग की. प्रदर्शनों के कारण क्षेत्र में यातायात बाधित हो गया और बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर जमा हो गए. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी वक्फ विधेयक पेश करने के लिए बीजेपी की आलोचना की है और उस पर देश को बांटने का प्रयास करने का आरोप लगाया है. 

Categories:

समीक्षाएँ एवं टिप्पणियाँ

Share this:



No comments:

Post a Comment

Score 4 out of 5 based on 1560 reviews
CLOSE ADS
CLOSE ADS